बरसो पुरानी बात है एक जंगल में एक नटखटी मेमना रहती थी। उसकी मां उससे बहुत प्यार करती थी और उसकी सलामती को लेकर चिंतित रहती थी तथा उसे जंगल की ओर नहीं जाने का आदेश देती रहती थी। जंगल में कई खतरनाक जंगली जानवर रहते थे और तुम्हे खा सकते है।
बल्कि मेमना काफी शरारती थी और वह अपनी मां की बात को नहीं सुनती और जंगल की ओर चली जाती थी। एक दिन वह हमेशा की तरह जंगल की ओर घूमने चली गई। जंगल में घुमते घुमते उसे प्यास लग गई। कुछ दूर उसे एक झरना दिखाई पड़ा वह पानी पीने के लिए वहां पहुंच गई।
भेड़िया और मेमना की कहानी
मेमना भेड़िया को देख भयभीत हुई
मेमना जब झरने की पानी पी रही थी तब एक भेड़िया एक पेड़ की पीछे से छिपकर उसे देख रहा था। उन दोनों के अलावा वहां और कोई नहीं था। भेड़िया ने उसे कड़े आवाज में कहा तुम्हे पता नहीं है कि यह जंगल सिर्फ हम जैसे जंगली जानवरो के लिए है तुम यहां आकर पानी नहीं पी सकती हो, तुम्हारे वजह से पानी गंदा हो रहा है।
भेड़िया को देख मेमना चौक गई और भयभीत हो गई। उसे पता था कि वह खतरनाक जानवर है। उसकी मां ने उसे भेड़िया की बारे में चेतावनी दी थी। भेड़िया उसे खाने वाला है इस बात से वह डर रही थी। उसने भेड़िया से कहा तुम भी तो पानी को गंदा कर रहे हो अब मैं इस गंदे पानी को कैसे पिउंगी।
लकड़हारे के कारण बची मेमना की जान
मेमना कुछ देर तक भेड़िया से बात करती रही। उसे डर भी लगा रहा था कि भेड़िया अकेले पाकर उसे खा न जाए। वह उसे अपनी बातो में उलझाए रखी, ताकि उसे वहां से भागने का अवसर प्राप्त हो सके। कुछ समय बाद वहां से एक लकड़हारा गुजर रहा था। लकड़हारा मेमना और भेड़िया को देख लिया।
उसे पता था कि भेड़िया मेमना को मार कर खा जाएगा। इसलिए वह झरने के पास पहुंचकर मेमना को बचाने के लिए भेड़िया को पकड़ कर अपने डंडे से खूब पीटा। भेड़िया मार के दर्द से कहरा रहा था और वह वहां से जंगल की ओर भाग गया।
लकड़हारे की वजह से मेमना अब सुरक्षित थी और वह वापस अपने घर लौट गई। उसने अपनी मां को जंगल में हुए घटना की सारी बात बताई और लकड़हारे ने उसे कैसे बचाया वह भी बताया। उसने अपनी मां से वादा किया फिर वह कभी जंगल में अकेला नहीं जाएगी।
कहानी से सीख (Moral of The Story) :- इस कहानी से हमे यह सीख मिलती है कि ताकत ही सब कुछ नही होता। कमजोर लोग भी कभी कभी अपने दिमाग का इस्तेमाल कर ताकतवर को हराने में सफल रहते है।
और पढ़ें :
चालाक बंदर की Moral Story (Clever Monkey’s Moral Story)
जहरीले फल की कहानी । Story of Poisonous Fruit