उपकारी सड़क (Story of The Benefactor Road)

upkari sadak

एक समय की बात है। एक गांव में एक बहुत पुरानी सड़क थी। सड़की की स्थिति बहुत ही खराब थी। जिसके कारण गांव के सैकड़ो लोगो को आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। सड़क प्रत्येक दिन गांव के लोगो के लिए समस्या उत्पन्न कर दिया करती थी।

पर कोई भी सड़की की मरम्मती करने के लिए कुछ नहीं करता था। उसकी गांव में एक छोटा सा लड़का रहता था। उसका नाम पिंटू था। जो बहुत ही सरल और दूसरो की मदद करने के लिए हमेषा अपने आप को तैयार रखता था।

उपकारी सड़क : सड़क की हालत देख पिंटू ने लगाया यह उपाय

पिंटू सड़क की हालत देख बहुत चिंतित हुआ। वे समझ गया कि यह सड़क लोगो के लिए कितना खतरनाक हो सकता है। उसने सड़क की दुर्दशा को देख खूद कुछ करने की इच्छा जताई। पिंटू अपने दोस्तों के साथ समुद्र के किनारे जाता है और वहां छोटे बड़े पत्थर को सड़की की मरम्म्ती करने के लिए इकट्ठा करने लगता है।

Also Read :-

पिंटू व उसके दोस्त छोटे पत्थर को टोकरी में और बड़े पत्थर को माथे पर उठाकर गांव ले आता है और जहां जहां सड़क खराब थी वहां पर पत्थरो को डालकर उसके उपर से मिट्टी को डालकर सड़क को ठीक करने लगता है।

पिंटू और उसके दोस्तो ने जर्जर सड़क को दिया एक नया रूप

देखते ही देखते उसके सारे दोस्त छोटे बड़े पत्थरो को वहां से लाकर सड़क की बेहतर तरीके से मरम्मती कर देता है। पिंटू ने अपने दोस्तो के साथ मेहनत कर सड़क को नया रूप दे देता है। अगले सुबह गांव के लोग जब सड़क को देखते है तो बहुत ही खुश हो जाते है।

Also Read :-

गांव वाले सोचने लगते है कि अब सड़क से कोई परेशानी नहीं होगी और हम अपना व्यापार के लिए सही तरीके से आना जाना कर सकते है। गांव वाले अपने फल, साग सब्जी बेचने के लिए अब आसानी से सड़क माध्यम से बाजार ले जाकर बेंचने लगे। गांव वाले ने इसके लिए पिंटू और उसके दोस्तो को धन्यवाद देते हुए उनके मेहनत और साहस की सराहना भी की।

कहानी से सीख (Moral of The Story) :- इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें दुसरों की मदद करने के लिए तैयार रहना चाहिए। छोटे कदमों से भी हम जीवन में बड़े परिवर्तन ला सकते हैं और अपने कार्यों से अच्छा कर्म करने का मौका प्राप्त कर सकते हैं। हमारी सक्षमता और संकल्प से हम कुछ भी कर सकते हैं और हमे अपने जीवन में समाज की सेवा करने का मौका को कभी खोना नहीं चाहिए।

ऐसे ही और हिंदी कहानियाँ पढ़ने के लिए moral stories के पृष्ठ पर जाएं।

Leave a Comment